कहि सारे लोगो को महाकाल से प्यार हे। ओर बहोत सारे लोगो को mahakal status रखना बहोत अच्छा लगता है। तो आज हम बहोत सारे mahakal attitude status आपके लिये लाये है।
Mahakal status | mahadev status | bholenath status | mahakal attitude status | mahakal status shayari | mahakal status photo | shiva status
शिव जिसे महादेव के रूप में भी जाना जाता है। शिव को त्रिमूर्ति के भीतर “द विनाशक (The Destroyer)” के रूप में जाना जाता है, हिंदू त्रिमूर्ति जिसमें ब्रह्मा और विष्णु शामिल हैं। Shaivism परंपरा में, शिव सर्वोच्च प्राणियों में से एक हैं जो ब्रह्मांड की रचना, रक्षा और परिवर्तन करते हैं।
शिव को कई नामों से जाना जाता है, जैसे कि विश्वनाथ (ब्रह्मांड के स्वामी), महादेव, महासू, महेश, महेश्वरा, शंकरा, शंभू, रुद्र, हारा, त्रिलोचन, देवेंद्र (देवताओं के प्रमुख), नीलाकांता, सुभंकरा, त्रिलोकीनाथ (तीनों लोकों के स्वामी), और घनेश्वर (करुणा के स्वामी)।
Table of Contents
Top 70+ Mahakal Status In Hindi
[1]
बहुत नज़दीक से देखा है दुनिया को
तभी तो दूर बैठा हूँ सभी से !!
ॐ नमः शिवाय
[2]
जब मेरा भक्त मुझे याद करते हुए
रोने लगता है तब मैं भी रोने लगता हूँ
ॐ नमः शिवाय

[3]
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम
जिसके हो नहीं सकते उसीके हो रहे है हम !!
ॐ नमः शिवाय
[4]
मेरे करीब ना आना कोई खुद ही कहता हूँ,
ख़बर उड़ी है कि मैं सबको दगा देता हूँ!
ॐ नमः शिवाय
[5]
लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पुजारी से
हम दुआ लेकर आ गये, बाहर बैठे फ़क़ीर से !
ॐ नमः शिवाय
mahadev status
[6]
हम लक्ष्य तक पहुंचने के लिए
लक्ष्य से ऊपर निशाना लगाते हैं।
ॐ नमः शिवाय
[7]
करीब ही रखना मेरे महादेव
फ़क़ीर हूँ तेरे दर का।
ॐ नमः शिवाय
[8]
जिंदगी के समंदर में एक कश्ती उतारी है
लहरों के बारे में सुना था
पर यहाँ तो सिर्फ तूफानों की कहानी है।
ॐ नमः शिवाय
[9]
जो दूसरों के चहेरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है।
महादेव उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता।
ॐ नमः शिवाय
[10]
रण में रुद्र, घरो में शंकर
अंत यही सारे विघ्नों का
जब महाकाल का वार भयंकर।
ॐ नमः शिवाय
bholenath status
[11]
चाहो तो छोड़ दो चाहो तो निभा लो
मोहब्बत हमारी है मर्जी तुम्हारी महादेव..!
|| Har Har Mahadev ||
[12]
‘मैं लब हूँ, मेरी बात तुम हो ‘
मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो
|| Har Har Mahadev ||

Download
[13]
फिक्र की रात में
तू सुकून की नींद है महादेव।
|| Har Har Mahadev ||
[14]
‘चिलम चाय ॐ नमः शिवाय ‘ सबके मन को भाये
लेकिन समज में किसीको ना आये।
|| Har Har Mahadev ||
[15]
है कौन अपना जो इन उल्फतों को समझ पाऐगा,
बुरा वक्त है महादेव,
देखो अब कौन साथ छोड़ के जाऐगा !!
|| Har Har Mahadev ||
mahakal attitude status
[16]
जहाँ कोई काम ना आए,
वहाँ शिव ही साथ निभाए ।
|| Har Har Mahadev ||
[17]
जिनको अपने छोड़ देते हैं।
वो गैरों के हाथ लग जाते हैं।
|| Har Har Mahadev ||
[18]
तुझे भूल जाऊं महादेव वो दिन कभी ना आये,
मौत भी कबूल है मुझको अगर साया तेरा मिल जाये।
|| Har Har Mahadev ||
[19]
सो रही है दुनियाँ चल रहा दम,
बीच कैलाश मे भोले की हो रही बम बम ।
|| Har Har Mahadev ||
[20]
किसीने दिया नही साथ मेरा,
अब उन्हें बताऊंगा की आ गया हैं वक़्त मेरा
|| Har Har Mahadev ||
mahakal new status
[21]
शोर होता है मेरे चलने से
फिर क्या फर्क पड़ता है किसी के जलने से!
हर हर महादेव
[22]
लोग भूल गए हैं तुम्हें शिवरात्रि के बाद मेरे महादेव!
अब कोई हर-हर महादेव नहीं बोलता
हर हर महादेव

Download
[23]
अभिमान नही है साहेब
विश्वास है मुझे मेरे महादेव पे
हर हर महादेव
[24]
सारा ज़माना
Bhole ka Dewana
हर हर महादेव
[25]
क्यो घमड़ करते हो अपने ठाठ पर।।
मुठठी भर राख में बदल जाओगे जब पहुंचोगे घाट पर।।
हर हर महादेव
mahakal photo
[26]
अगर सारा जमाना भी मेरा होता ना
फ़ीर भी मैं तेरा ही होता
हर हर महादेव
[27]
हर साँस को जोड़ दीया तुमसे
अब तो हर पल हर लम्हा मेरा नाता तुमसे
हर हर महादेव
[28]
हल्का सा-गुरुर ओर बढ़ जाता है
जब कोई महादेव के भक्त कहता है
हर हर महादेव
[29]
करलो मेरी हार का इंतज़ार
मुझे जितने का मजा तभी आयेगा
हर हर महादेव
[30]
ख्वाईश ये नही की तारीफ़ हर कोई करे
कोशिश बस इतनी सी है की कोई बुरा ना कहे
हर हर महादेव
mahakal image
[31]
पीडा सारी मिट गए लिया जो तेरा नाम
गज़ब कि क्रुपा हे आपकी मेरे महाकाल
ॐ नमः शिवाय
[32]

Download
कलम क्या बया करेगी जज्बात हमारे
हमारा तो रोम ही शिव नाम पुकारे
ॐ नमः शिवाय
[33]
शर्त लगी थी दुनिया कि तमाम खुशियो को एक लफ्ज मे लिखने की
वो किताब ढूढते रह गए
ओर हमने “महादेव” लिख दिया
ॐ नमः शिवाय
[34]
मेरे महादेव से अमीरी हे मेरी
ओर
उसके दर का फकीर हूँ मैं
ॐ नमः शिवाय
[35]
आशा निराशा से परे हैं
उस शिव की परिभाशा !
ॐ नमः शिवाय
mahakal attitude shayari
[36]
कर्ता करे न कर शके, शिव करे सो होय,
तिन लोक नौ खंड मैं, महाकाल से बडा न कोय ।
ॐ नमः शिवाय
[37]
तु करता वही हैं जो तु चाहता है, पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ ।
तु वही कर जो मै चाहता हूँ, फिर होगा वही जो तु चाहता है…!!
ॐ नमः शिवाय
[38]
शरीर पर राख जटाओ का जंजाल
फिर भी सर पर कोइ ताज नही ।
जिसकी रुह मैं महादेव वसते हो
वो किसी चीज का मोह्ताज नही.
ॐ नमः शिवाय
[39]
कीस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं
ओर बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं
ॐ नमः शिवाय
[40]
जाता हूँ हर रोज तेरे मंदिर ,
पर न जाने क्यो सोमवार का दिन
कुछ खास लगता है।
ॐ नमः शिवाय
mahakal photo status
[41]
इस दर के तो हम सब दीवाने है
क्योंकि हम सब महादेव वाले है
ॐ नमः शिवाय
[42]
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया
ॐ नमः शिवाय

Download
[43]
कोई दिल वाले, तो कोई दिमाग वाले है
कोई छोरी वाले
तो कोई महादेव को चाहने वाले है
ॐ नमः शिवाय
[44]
उम्मीद पर दुनिया कायम है
और गाली पे दोस्ती।
ॐ नमः शिवाय
[45]
रंग बरसे उज्जैन में
होली खेलें महाकाल ‘ संग में पार्वती माता,
भूतो की टोली और खेलें महाकाल
ॐ नमः शिवाय
danger mahakal status
[46]
नही है कोई शिकायत गैरो से जनाब
लेकिन उम्मीद अब अपनो से भी नही है।
ॐ नमः शिवाय
[47]
मेरा शंकर ही MERA .सर्वेश्वर है
ॐ नमः शिवाय
[48]
तेरे चेहरे का नूर मेरे दिल को बहुत भाता है।
इसलिये मेरा भोला सत्यम शिवम सुन्दरम कहलाता है
ॐ नमः शिवाय
[49]
कैसे बताऊँ भोले क्या चाहत है
आपके दर पर आकर मिलती राहत है।
ॐ नमः शिवाय
[50]
लबों पे रहने दे तेरे महादेव का नाम
आसान हो जाएगे तेरे हर मुश्किल काम
ॐ नमः शिवाय
best mahakal status
[51]
आज महादेव ने मुझसे कहा, भुला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा “इतनी फिक्र है तो मिला क्यों नहीं देते उससे!
|| Har Har Mahadev ||
[52]
“सुनो” तुम बस एक बार पुछ लो कि कैसे हो,
घर में पड़ी सारी दवाइयाँ ना फेंक दू तो कहना महादेव।
|| Har Har Mahadev ||
[53]
तुम्हारे पछतावे से कोई फर्क नही पड़ता
क्योंकि अब हम अकड़ के आधीन हो गये है।
|| Har Har Mahadev ||
[54]
आदत बदल सी गई है, वक़्त काटने की,
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से अपना दर्द बांटने की!
|| Har Har Mahadev ||
[55]
उठा कर रखा नहीं जाता, सर पर सब को,
जो अज़ीज़ है वो मेरे, दिल के करीब है।
|| Har Har Mahadev ||
mahakal shayari
[56]
अगर कोई आप पर मरता है,
तो कोशिश करो कि वो जिंदा रहे!
|| Har Har Mahadev ||
[57]
यक़ीनन इश्क़ लाजवाब है,
पर मेरे महादेव से थोड़ा कम है
|| Har Har Mahadev ||
[58]
मुझे लोगो से फर्क नहीं पड़ता
मेरे महाकाल कहते है, मै अच्छा हुँ।
|| Har Har Mahadev ||
[59]
कर के हौसला आज फ़िर दूर तक आया हूँ,
ख़ुद को छोड़कर देख तेरी रूह तक आया हूँ
|| Har Har Mahadev ||
[60]
हमे नवाब रहने का शोक नही है,
लोग हमें नवाबी देखना चाहते है।
|| Har Har Mahadev ||
bholenath shayari
[61]
अगर चाहते हो महादेव मिले,
तो काम ऐसे करो जिससे दुआ मिले।
हर हर महादेव
[62]
नज़र बहुत तेज है ना तुम्हारी,
फिर क्यों नही दिखती तुम्हे मोहब्बत हमारी!
हर हर महादेव
[63]
जिसकी आंखे ही ज्वाला सी लाल है
उसे कहता जगत महाँकाल है।
हर हर महादेव
[64]
मेरे चेहरे पर हँसी ला सकते हो,
क्या तुम वापस आ सकते हो ।
हर हर महादेव
[65]
तुम आना जब वक्त मिले मेरे महादेव,
इंतज़ार में हम जिंदगी तो गुजार ही देंगे।
हर हर महादेव
mahakal status for girls
[66]
दुनिया का सितम जारी है।
और हर सितम पर मेरे महादेव की दुआ भारी है।
हर हर महादेव
[67]
दर्द को भी इतना दर्द देता हूं
दर्द भी रो कर माफी मांग लेता है।
हर हर महादेव
[68]
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमे नशेड़ी बना दिया।
हर हर महादेव
[69]
जीसने कल मूह फेरा
वो कल इस चेहरे के लिये कतार में होगा..!
हर हर महादेव
[70]
अपना दर्द महादेव से बांट लिया करो ,
फिर दर्द जाने दवा जाने ओर महादेव जाने।
हर हर महादेव
मुजे उम्मिद है कि आपको यह Best Mahakal Status अच्छे लगे होगे। हर हर महादेव
यदि आपको यह mahakal attitude status सच मे पसंद आये हो तो इसे अपने दोस्तो ओर आपके परिवार के साथ share करना बिलकुल भी ना भुले!!